img

   फरवरी करेंट अफेयर्स के सम्पूर्ण प्रश्न 


Q.1. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार बजट निर्माण प्रक्रिया के मामले में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है - असम

Q.2. कैबिनेट द्वारा स्वीकृत किये गये चिकित्सा गर्भपात संशोधन बिल में कानूनी गर्भपात के लिए अधिकतम समय सीमा कितनी है -  24 सप्ताह

Q.3. निम्नलिखित में से किस देश में चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन वनीला’ आरंभ किया है - मेडागास्कर

Q.4. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया - रानी रामपाल

Q.5. 1 फरवरी को बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया -  निर्मला सीतारमण (वित्त मंत्री)

Q.6. विदेशी फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर कौन बनी है - बाला देवी

Q.7. भारत की पहली फ्रूट ट्रेन को कहां से कहां तक के लिए रवाना किया गया - आंध्र प्रदेश - मुंबई

Q.8. नागोबा जात्रा एक आदिवासी त्योहार है यह किस राज्य के आदिलाबाद जिले में मनाया जाता है - तेलंगाना

Q.9. बजट की घोषणा अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की कौन सी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है - 5th

Q.10. बजट 2020-21 के अनुसार देश में मिल्क प्रोसेसिंग क्षमता को कितना करने का लक्ष्य रखा गया है - 108 मिलियन टन

Q.11. 2020 में राजकोषीय घाटा कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है - 3.8 पर्सेंट

Q.12. बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रूपये से बढ़ाकर ........ रूपए कर दिया गया है - 5 लाख रूपये

Q.13. बजट 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टूरिज्म बढ़ाने के लिए कितने करोड़ रूपये का प्रावधान किया है - 2500 करोड़

Q.14. बजट की घोषणा अनुसार देश में कितने भारतीय धरोहर संरक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी - 5

Q.15. 2019-20 PEN गौरी लंकेश पुरस्कार के लिए किस पत्रकार को चुना गया है - युसूफ जमील

Q.16. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा रक्षा बजट 2020 में कितनी राशि आवंटित की गई हैं - 3.37 लाख करोड़ रूपये

📌Important Military Exercise 2020 PDF Click here 

Q.17. यूनाइटेड किंगडम के अलग होने के बाद अब यूरोपीय संघ में कितने देश हैं - 27

Q.18. हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को किस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है - मिजरी इंडेक्स

Q.19. विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - 02 फरवरी

Q.20. विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है - 04 फरवरी

Q.21. भारत का नया वित्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है - देबाशीष पांडा

Q.22. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने किस खिलाड़ी को साल का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी (पुरुष) चुना है - मनप्रीत सिंह

Q.23. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित “वर्धवन बंदरगाह” को किस राज्य में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है - महाराष्ट्र

Q.24. वित्‍त मंत्रालय ने 7 फरवरी को ‘एक रुपये के करेंसी नोटों का मुद्रण नियम, 2020’ अधिसूचित किया है, इसके अनुसार एक रुपए के नए नोट में किसका चित्र होगा - सागर सम्राट

Q.25. केंद्र सरकार ने ‘विदेश सेवा संस्थान’ का नया नाम किस पूर्व विदेश मंत्री के नाम पर रखा है - सुषमा स्वराज

Q.26. ‘अजेय वारियर’ नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन भारत द्वारा किस देश के साथ मिलकर किया जाएगा - यूनाइटेड किंगडम

Q.27. देश के प्रथम राष्ट्रीय जैविक खाद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा - नई दिल्ली

Q.28. देश में मौद्रिक भुगतान के डिजिटलीकरण हेतु डिजिटल भुगतान सूचकांक बनाने / जारी करने की घोषणा की गई - भारतीय रिजर्व बैंक

Q.29. दक्षिण अमेरिका के माउंट एकॉनगुआ में सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बनी - कामा कार्तिकेयन

Q.30. इजराइल और भारत के बीच कलात्मक का सांस्कृतिक व्यवहारिकता को बढ़ाने हेतु प्रथम जेरूसलम उत्सव का आयोजन किया गया - मुंबई, महाराष्ट्र

Q.31. राष्ट्रीय शीतकालीन खेल-2020 जम्मू कश्मीर के किस जिले में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है - बारामुला

Q.32. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रारंभ "Apiary on Wheels" का संबंध किस लघु उद्योग से है - मधुमक्खी पालन

📌प्रमुख ऑपरेशन जाँच समितियाँ एवं आयोग PDF Click here

Q.33. विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) द्वारा बैडमिंटन खेल के कितने नई प्रारूप जारी किए गए - 2

Q.34. भारत में पहली बार संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा - गांधीनगर, गुजरात

Q.35. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार ‘टीबी TB’ मामलों में कितने प्रतिशत की वृध्दि हुई है - 38%

Q.36. भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग द्वारा नवीनतम लिथियम रिजर्वेशन की खोज की गई - कर्नाटक

Q.37. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में जम्मू कश्मीर को लेकर भारत की नीति की आलोचना की - तुर्की

Q.38. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस वित्त मंत्री ने बजट पेश किया जो कि उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है - सुरेश खन्ना

Q.39. हाल ही में ‘बायो एशिया समिट 2020’ की शुभारम्भ किस शहर में हुआ है - हैदराबाद

Q.40. किश शहर में दुनिया के सबसे बड़े ‘क्रिकेट स्टेडियम’ का उद्धाटन किया जाएगा - अहमदाबाद

Q.41. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत के नवगठित विधि आयोग की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई - 22वें

Q.42. रक्षा अध्ययन व विश्लेषण संस्थान (IDSA) का नाम किस केंद्रीय मंत्री के नाम पर रखा गया है - मनोहर पर्रिकर

Q.43. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य प्रवासी पक्षियों पर अवलोकन, निगरानी और अनुसंधान के लिए उत्तर भारत का पहला “वर्ड रिंगिंग स्टेशन” बन जाएगा - बिहार

Q.44. स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड्स रिपोर्ट-2020 के अनुसार भारत में पक्षियों की तादाद कितनी घटी है - 79 फीसदी

Q.45. किसने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए “बेजोस अर्थ फंड” शुरू करने का ऐलान किया है - जेफ बेजोस

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here

Q.46. हाल ही में किस राज्य के प्रसिध्द पान तिरूर वेटिला को भौगोलिक संकेत टैग दिया गया - केरल

Q.47. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किस मुगल शासक की कब्र का पता लगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पैनल का गठन किया -  दारा शिकोह

Q.48. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया गया है - बिमल जुल्का

Q.49. पहली बार ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 1 मार्च 2020 को किस शहर में किया गया है - भुवनेश्वर 

Q.50. हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में ‘राष्ट्रीय जैविक भोजन उत्सव’ का आयोजन किया गया - ग्रेटा थनबर्ग

Q.51. हाल ही में जीव वैज्ञानिकों गुफाओं के अन्दर पाई जाने वाली मछली की प्रजाति की खोज की है - मेघालय

Q.52. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित नए सेना मुख्यालय का नामांतरण किया गया - थल सेना भवन

Q.53. बक्सा राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है - पश्चिमी बंगाल

Q.54. हाल ही में किस शहर के पास 4,000 साल पुराने शिल्प गांव का पता चला है - वाराणसी

Q.55. अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में भारत विश्व का ............ सबसे बड़ा इस्पात उपभोक्ता देश है - तीसरा

Q.56. किसके द्वारा ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू की पुस्तक 'Death- An Inside Story' का विमोचन किया गया - उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू

Q.57. कांग्रेस नेता और अंग्रेजी के लेखक शशि थरूर को किस पुस्तक के लिए साहित्य अकैडमी पुरस्कार दिया गया है - एन एरा ऑफ डार्कनेस

Q.58. ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से प्रसिध्द, नासा की गणितज्ञ का क्या ना है जिनका 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया - कैथरीन जॉनसन

Q.59. भारत, किस शहर में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 का आयोजन करेगा - चंडीगढ़

Q.60. हाल ही में सुर्खियों में रहा ‘सेंट्रल विस्टा’ प्रोजेक्ट देश के किस शहर में स्थित है - नई दिल्‍ली

Q.61. हाल ही में कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्ताव से अलग हुआ है - श्रीलंका

Q.62. हाल ही में लांच EASE 3.0 रिफाॅर्म एजेंडा किससे सम्बंधित है - बैंकिंग सुधार से

Q.63. जानेज जनसा निम्नलिखित में से किस देश के प्रधानमंत्री चुने गये हैं - स्लोवेनिया

Q.64. भारत का पहला जल रोबोट ड्रोन, जिसे भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा नौसेना को सौंपा गया - EyeROV TUNA

Q.65. हाल ही में किस राज्य में जातिगत जनगणना का प्रस्ताव पारित हुआ - बिहार

Q.66. ईवीएम मशीन में नोटा (NONE OF THE ABOVE-NOTA) के उपयोग के लिये बटन किस रंग का होता है - गुलाबी रंग

📌प्रमुख मेले और त्यौहार 2020 पढ़ने के लिये यहाँ पर Click here:

📌International Appointment 2020 पढ़ने के लिये यहाँ पर Click here:

📌प्रमुख मोबाइल एप एवं पोर्टल

📌आगामी खेल PDF  Click here

📌भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय की योजनाएँ PDF Click here:

📌कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल PDF Click here:

📌प्रमुख ऑपरेशन जाँच समितियाँ एवं आयोग PDF Click here:

📌स्वच्छ रेल PDF Click  here:

📌वर्तमान में कौन क्या है ? PDF Click hair:-

📌शहरो एवं स्थानों के बदले हुए नाम PDF Click hair:-

📌राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार PDF Click here:-

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

📌Important Film Awards2020 PDF Click here:

📌Important Military Exercise 2020 PDF Click here:

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

📌State Based Question Chapter Wise Video + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Math-Classes) पढ़ने के लिए यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Reasoning) पढ़ने के लिए यहाँ Click here:

📌Medieval History Class hand Written Notes Click here:

📌Modern History Class hand Written Notes Click here:

📌 Indian Economy के Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌Physics के Mock Test देने के लिए यहाँ पर click here:

📌 Chemistry के Mock Test देने के लिएयहाँ पर click here:

📌Free Video Classes For (Economics) पढ़ने के लिए Click here:

📌सामान्य हिन्दी की क्लास पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:-

📌 Railway Group D, NTPC Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌भौतिक विज्ञान की क्लास और Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌NCERT Class (6 to 12) पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌सभी विषयों को पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌Subject Wise Class पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:


📌Exam Wise Practice Set देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌स्वच्छ रेल || स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ? PDF Click hair 

🆕Get All Railways Current Affairs Here:- 🆕 RRB NTPC Practice Set:- 📲 Important Days & Their Theme (महत्वपूर्ण दिवस और थीम) Current Affairs -

🎯 Important Bill & Acts (महत्त्वपूर्ण संवैधानिक संसोधन)Current Affairs In Hindi -

🎯Agriculture Current Affairs Current Affairs In Hindi - 🎯 UPSI के लिए यहाँ से पढ़े- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡Civil Services Study Material - Railway Exam Free Video Class & Test - Click Here To Download Our Application -

Polity Chapter Wise Test - Polity Free Video Class -

Click Here By Our Hand Written Notes -

Monthly Current Affairs पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Topic Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

State Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Prelims Facts Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Best Selling Hand Written Notes लेने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Free Video Class पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Mock Test Exam Wise Test देने के लिए इस लिंक पर Click here:-

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book