img

  मार्च करेंट अफेयर्स के सम्पूर्ण प्रश्न 

Q.1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे - 29 फरवरी, 2020
Q.2. वाहनों के लिए यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है - मध्य प्रदेश
Q.3. हाल ही में NGT की दक्षिणी पीठ ने किस झील और उसके आस पास के क्षेत्रो में पानी की जाँच करने के लिये एक संयुक्त समिति के गठन का निर्देश दिया है - उल्सूर झील, कर्नाटक
Q.4. हाल ही में भारतीय मूल की मंत्री सुइला ब्रेवरमैन ने किस देश के अटॉर्नी जनरल के रूप में शपथ ली - ब्रिटेन
Q.5. स्वामी विवेकानंद कर्मयोगी पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया जायेगा - जावद पायेंग
Q.6. चार वेदों पर अपनी महारत और विशेषज्ञता के लिए गांधीवादी जिनका हाल ही में निधन हो गया हैं उनका नाम क्या है - सुधाकर चतुर्वेदी
Q.7. हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले पॉल बिया किस अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति हैं - कैमरून
Q.8. यूनिवर्सिटी ने पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चैंपियनशिप जीती है - पंजाब यूनिवर्सिटी
Q.9. विश्व वन्यजीव दिवस प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है - 3 मार्च
Q.10. खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्‍लर का निधन 28 फ़रवरी 2020 को हो गया, वह किस खेल से जुड़े थे - हॉकी
Q.11. मुहीदीन यासिन ने हाल ही में किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली - मलेशिया
Q.12. केंद्र सरकार ने 02 मार्च 2020 को किस राष्ट्रीय अभ्यारण्य (sanctuary) को इको-सेंसिटिव ज़ोन घोषित किया है - राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य
Q.13. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हाल ही में जारी FIH रैंकिंग में कौन सा स्थान मिला है - चौथा
Q.14. हाल ही में जम्मू में सिटी चौक का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है - भारत माता चौक
Q.15. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने हाल ही में नए वित्त सचिव के रूप में किसके नाम को मंजूरी दे दी है - अजय भूषण पांडेय
Q.16. निम्न में से कौन सा विश्वविद्यालय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का विजेता रहा - पंजाब यूनिवर्सिटी
Q.17. 2021 में 108 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस कहाँ आयोजित होगी - पुणे
Q.18. भारत के किस शहर में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव’ शुरु हुआ है - ऋषिकेश
Q.19. ‘पूसा कृषि विज्ञान मेला 2020’ का शुभारंभ कहाँ हुआ है - नई दिल्ली
Q.20. निम्नलिखित में से किस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा इंदिरा गाँधी को ‘100 वुमन ऑफ़ इयर’ सूची में शामिल किया गया है - टाइम
Q.21. वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा मंदिर व्यवस्थापक को FSSAI से BHOG प्रमाणपत्र प्राप्त करने के आदेश जारी किए गए - तमिलनाडु
Q.22. हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने किसे राज्य की नई ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया - गैरसैण
Q.23. हाल ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदलकर किसके नाम पर कर दिया गया है - छत्रपति संभाजी महाराज
Q.24. आरबीआई के किस डिप्टी गवर्नर ने अपने पद से दिया इस्तीफा दे दिया है - एन एस विश्वनाथन
Q.25. हाल ही में स्मृति इरानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर किस नाम से पुस्तक का विमोचन किया है - Chronicles of Change Champions
Q.26. गूगल ने निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में 2021 तक अपना अगला क्लाउड क्षेत्र खोलने की घोषणा की है - दिल्ली
Q.27. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की नवीनतम रिपोर्ट के तहत भारत प्रमुख हथियारों के आयात की श्रेणी में स्थान रखता है - दूसरा
Q.28. ‘चापचर कुट’ किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश का लोकप्रिय त्योहार है - मिजोरम
Q.29. केंद्र सरकार द्वारा 6 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रमुख राष्ट्रीय आयोजन किया जाएगा - लेह, लद्दाख
Q.30. हाल ही में जारी समावेशी इंटरनेट इंडेक्स 2020 में भारत को कौन सा स्थान मिला है - 46 वां
Q.31. BBC सर्वेक्षण में किसे अब तक का सबसे महान नेता चुना गया - महाराजा रणजीत सिंह
Q.32. भारत का कौन सा राज्य राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य है - राजस्थान
Q.33. हाल ही में खोजी गई ‘ट्री हॉपर’ की नई प्रजातियों का नाम किसके नाम पर रखा गया है - लेडी गागा
Q.34. हाल ही में Messiah Modi: A Tale of Great Expectations किसने लिखी है - तवलीन सिंह
Q.35. ‘वूमेन ऑन बोर्ड 2020’ के अध्ययन के अनुसार भारत को दुनिया में कौन सा स्थान दिया गया है - 12 वां
Q.36. हाल ही में पारंपरिक फूल देई त्यौहार कहाँ शुरु हुआ है - उत्तराखंड
Q.37. मनोहर पर्रिकर के जीवन पर एक किताब है - "An Extraordinary Life: A biography of Manohar Parrikar"
Q.38. भारत के किस राज्य में आयोजित होने वाले चैत्र जात्रा उत्सव को COVID -19 संक्रमण के खिलाफ ज़रूरी उपाय के रूप में रद्द कर दिया गया है - ओडिशा
Q.39. ‘SAARC Covid-19 इमरजेंसी फंड’ के लिए भारत ने कितनी सहायता राशि देने की घोषणा की है - 10 मिलियन डॉलर
Q.40. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस पर अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल कब घोषित किया - 30 जनवरी, 2020


Q.41. साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता पुथुसरी रामचंद्रन, जिनका हाल ही में निधन हुआ वह किस भाषा के कवि और विद्वान थे - मलयालम
Q.42. बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती कब मनायी गयी - 17 मार्च 2020
Q.43. हाल ही में किस देश ने अपनी नौसेना में महिलाओं के लिए स्थायी कमिशन की घोषणा किया - भारत
Q.44. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस बार 21 जून को कहाँ पर आयोजित किया जाएगा - लद्दाख की राजधानी लेह में
Q.45. दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कौन सा नवाचार अभियान शुरु हुआ है - सुगम्य भारत अभियान
Q.46. हाल ही में ‘Invincible-A tribute to manohar parrikar’ पुस्तक को किसने लिखा है - तरुण विजय
Q.47. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्युत ऊर्जा उत्पादन में स्थान है - तृतीय
Q.48. पुस्तक “माय एनकाउंटर्स इन पार्लियामेंट” के लेखक कौन हैं - भालचंद्र मुंगेकर
Q.49. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा देश में उद्योग को बढ़ावा प्रदान करने हेतु किस ट्रेन का संचालन किया - स्वावलंबन एक्सप्रेस
Q.50. विश्व जल दिवस प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है - 22 मार्च
Q.51. अंतरराष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है - 21 मार्च
Q.52. COVID 19 के प्रकोप के कारण वित्‍तीय बाजारों को बंद करने वाला पहला देश कौनसा है - फिलीपींस
Q.53. वह राज्य जहां स्थित, दीपोर बील को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया - असम
Q.54. हाल ही में जारी किये गये विश्व खुशहाली सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है - 144वां
Q.55. COVID-19 के खतरे के कारण किस देश ने 2020 टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने से इनकार कर दिया है - कनाडा और ऑस्ट्रेलिया


Q.56. बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री WHO के साथ मिलकर COVID-19 के बारे में जागरूकता अभियान चलाएगी - प्रियंका चोपड़ा
Q.57. वर्ष 2020 “एबेल पुरस्कार” कितने लोगो को प्रदान किया गया है - 2
Q.58. विवादास्पद कुरील द्वीप का संबंध किन दो राष्ट्रों से है - रूस और जापान
Q.59. किस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया - कर्नाटक
Q.60. हाल ही में PEN / Hemingway Award 2020 किसे प्रदान किया गया है - रूचिका तोमर
Q.61. हाल ही में किस प्रसिद्ध गायक का Covid 19 के कारण निधन हो गया - मनु डिंगबो
Q.62. “मिसिंग इन एक्शनः द प्रिजनर्स हू नेवर केम बैक” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं - चंदर सुता डोगरा
Q.63. हाल ही में लाँच की गयी "Legacy Of Learning" पुस्तक के लेखक कौन है - Savita Chhabra
Q.64. हाल ही में राज्यसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का 79 साल की आयु में निधन हो गया, वह किस राजनीतिक पार्टी के संस्थापक सदस्य थे - समाजवादी पार्टी
Q.65. अर्थ ऑवर 2020 कब मनाया गया - 28 मार्च
Q.66. देश का प्रथम राज्य, जो “गृहणी सुविधा योजना” के तहत 100% एलपीजी गैस प्राप्तकर्ता राज्य बन गया है - हिमाचल प्रदेश
Q.67. ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ किस दिन मनाया जाता है - 8 मार्च

📌प्रमुख मोबाइल एप एवं पोर्टल

📌आगामी खेल PDF  Click here

📌भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय की योजनाएँ PDF Click here:

📌कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल PDF Click here:

📌प्रमुख ऑपरेशन जाँच समितियाँ एवं आयोग PDF Click here:

📌स्वच्छ रेल PDF Click  here:

📌वर्तमान में कौन क्या है ? PDF Click hair:-

📌शहरो एवं स्थानों के बदले हुए नाम PDF Click hair:-

📌राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार PDF Click here:-

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

📌Important Film Awards2020 PDF Click here:

📌Important Military Exercise 2020 PDF Click here:

📌Important Personalities\Important women in News\ Important Appointments PDF Link:-

📌Rank or Index 2020 PDF Click here:

📌Books and Authors 2020 PDF Click here:

📌G.I. Tag 2020 Updated PDF Click here:-

📌Government Report 2020 PDF Click here:

📌Changed Name of Cities and Place Click here:-

📌Awards & Honors PDF Click here:-

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

📌State Based Question Chapter Wise Video + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Math-Classes) पढ़ने के लिए यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Reasoning) पढ़ने के लिए यहाँ Click here:

📌Medieval History Class hand Written Notes Click here:

📌Modern History Class hand Written Notes Click here:

📌Free Video Classes For Practice Test देने के लिये Click here:

📌Indian Geography Chapter wise Class + Mock Test देने के लिये यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Economics) पढ़ने के लिए Click here:

📌सामान्य हिन्दी की क्लास पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:-

📌 Railway Group D, NTPC Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌भौतिक विज्ञान की क्लास और Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌NCERT Class (6 to 12) पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌सभी विषयों को पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌Subject Wise Class पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:
📌Exam Wise Practice Set देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌स्वच्छ रेल || स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ? PDF Click hair 

🆕Get All Railways Current Affairs Here:- 🆕 RRB NTPC Practice Set:- 🆕Get All Topic Wise Current Affairs Here:- 📲 Important Days & Their Theme (महत्वपूर्ण दिवस और थीम) Current Affairs -

🎯 Important Bill & Acts (महत्त्वपूर्ण संवैधानिक संसोधन)Current Affairs In Hindi -

🎯Agriculture Current Affairs Current Affairs In Hindi - 🎯 UPSI के लिए यहाँ से पढ़े- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡Civil Services Study Material - Railway Exam Free Video Class & Test - Click Here To Download Our Application -

Polity Chapter Wise Test -Polity Free Video Class -

Click Here By Our Hand Written Notes -

Monthly Current Affairs पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Topic Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

State Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Prelims Facts Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Best Selling Hand Written Notes लेने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Free Video Class पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Mock Test Exam Wise Test देने के लिए इस लिंक पर Click here:-

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book