img

मई करेंट अफेयर्स  के सम्पूर्ण प्रश्न 

Q.1. हाल ही में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के पहली फिल्म का नाम है - बॉबी

Q.2. केन्द्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) में सतर्कता आयुक्त (Vigilance Commissioner) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - सुरेश एन. पटेल

Q.3. निक्केई एशिया पुरस्कार 2020 के लिए किसे चुना गया है - टी. प्रदीप

Q.4. हाल ही में चुनी गोस्वामी का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वह किस खेल से सम्बंधित थे - फुटबॉल

Q.5. कोविड-19 से जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का निधन 2 मई को हुआ, वह किस संवैधानिक संगठन के सदस्‍य थे - लोकपाल

Q.6. केसर की खेती किस मिट्टी में की जाती है -  ‘करेवा मिट्टी’

Q.7. केंद्र सरकार ने संसद की ‘लोक लेखा समिति’ (PAC) को पुनर्गठित करके अध्यक्ष किसे बनाया - अधीर रंजन चौधरी

Q.8. फेड कप हर्ट पुरस्कार (Fed Cup Heart award) के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनीं - सानिया मिर्जा

Q.9. किस देश ने अपनी मुद्रा रियाल को बदलकर तोमान रखने का फैसला किया और इसकी कीमत 10,000 गुना कर दी - ईरान

Q.10. भारतीय नौसेना द्वारा विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए किस ऑपरेशन का संचालन प्रारंभ किया गया - समुद्र सेतु

Q.11. रूस द्वारा उत्तर कोरिया शासक किम जोंग उन को कौनसा स्मृति मेडल प्रदान किया गया - द्वितीय विश्व युध्द

Q.12. इराक में नए प्रधानमंत्री के तौर पर किसने शपथ ली, जो वहां के खुफिया एजेंस‍ियों के प्रमुख रह चुके हैं - मुस्तफा अल कदीमी

Q.13.  किस देश ने उन्हें सम्मान देते हुए वहां के तेल अवीव की एक स्ट्रीट का नाम टैगोर रखा है, सड़क को टैगोर स्ट्रीट नाम दिया है - इजरायल

Q.14. ‘फाइंडिंग फ्रीडम’ किसके जीवन पर लिखी पुस्‍तक है - प्रिंस हैरी-मेघन मार्कल

Q.15. हाल ही में झारखंड और तेलंगाना के किन उत्पादों को GI टैग मिला - ‘सोहराई खोवर पेंटिंग’, तेलिया रुमाल

Q.16. टोडा जनजाति दक्षिणी भारत की किस पहाड़ियों की एक चरवाहा जनजाति है - नीलगिरि

Q.17. हाल ही में चर्चित कावासाकी का संबंध है – बच्चों में होने वाला रोग

Q.18. शार्ट सर्विस कमीशन के द्वारा सेना में आने की न्यूनतम वर्ष की अवधि कितनी है - 10 वर्ष

Q.19. केंद्र सरकार ने अनाज, दलहन, तिलहन, प्‍याज और आलू को नियंत्रण मुक्‍त (डी-रेगुलेट) और भंडारन सीमा खत्‍म करने के लिए किस कानून में बदलाव का ऐलान किया है - आवश्‍यक वस्‍तु अनिधियम, 1955

Q.20. केंद्र सरकार ने डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग (रक्षा विनिर्माण) सेक्‍टर में ऑटोमैटिक रूट से एफडीआई की सीमा 49% से बढ़ाकर कितना प्रतिशत करने का ऐलान किया - 74%

Q.21. हाल ही में किस देश को WHO के एग्जेक्यूटिव बोर्ड का चेयरमैन चुना गया है - भारत

Q.22. विश्व का प्रथम देश कौन-सा है जिसके द्वारा COVID-19 एंटीबॉडी विकसित करने की घोषणा की गई - इजरायल

Q.23. हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफ़ान का क्या नाम है - अम्फान

Q.24. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है - 18 मई

Q.25. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान “अम्फान” का नामकरण किस देश ने किया है - थाईलैंड ने

Q.26. चीन के किस साहित्‍यकार की पुस्‍तक ‘वुहान डायरी: डिस्पैचेज फ्रॉम ए क्वारंटाइन्ड सिटी’ भारत में रिलीज हुई है, जिसमें 60 दिनों के लॉकडाउन की पूरी दास्‍तां है - फांग फांग

Q.27. हाल ही में भारत स्‍वदेश में सबसे ज्‍यादा हॉर्स पावर का इंजन बनाने वाले देशों के क्‍लब में किस नंबर पर शामिल किया गया है - छठे नंबर पर

Q.28. नेपाल ने अपने नए नक्‍शे (Map) में भारत के किस हिस्‍से को भी शामिल दिखाया है - कालापानी, लिपुलेख, लिंपियाधूरा

Q.29. हाल ही में पूर्वोत्तर भारत में किस राज्य के एक गांव क्विनिन नोंगलादेव के स्थानीय लोगो कोविड-19 के संभावित इलाज के लिए क्विनिन का पता लगाया है - मेघालय

Q.30. नये डोमिसाइल नियमों के अनुसार, कोई व्यक्ति जो जम्मू-कश्मीर में कम से कम कितने साल रहा हो और 10वीं या 12वीं परीक्षा पास कर चुका हो निवासी कहलायेगा - 15 साल

Q.31. ऑनलाइन शिक्षा (1 से 12) के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम का नाम बताइये जो ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत बताया गया है - पीएम ई-विद्या

Q.32. उस राज्य का नाम बताइये जिसने अपनी तरह का पहला, चरण पादुका अभियान शुरू कर दिया जूते या चप्पल प्रदान करने के लिए राज्य से गुजरने वाली प्रवासी मजदूरों के लिए है - मध्य                  प्रदेश

Q.33. तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कब हुयी थी - 21 मई 1991 को

Q.34. ‘वुहान डायरी: डिस्पैचेज फ्रॉम ए क्वारंटाइन्ड सिटी’ नामक बुक के लेखक है - फांग-फांग

Q.35. हाल ही चर्चित शब्द 'हंको' संबंधित है - लकड़ी या प्लास्टिक की मुहर

Q.36. भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) का अध्‍यक्ष किसे बनाया गया है - दिलीप उम्मेन

Q.37. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया - 22 मई

Q.38. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के शोधकर्त्ताओं द्वारा विकसित ‘ट्रोजन हॉर्स’ विधि से किस रोग संबंधी स्मृति ह्रास को रोकने में मददगार साबित हो सकती है - अल्जाइमर रोग

Q.39. किस देश ने ‘Open Skies Treaty’ से अलग होने का ऐलान किया, जिसके तहत एक देश- दूसरे देश की मिलीटरी की हवाई निगरानी की छूट है - यूएसए

Q.40. हाल ही में किस मंत्रालय ने ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर को 100% सौर उर्जा से संचालित करने की योजना का शुभारंभ किया है - नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा                    मंत्रालय

Q.41. रिसर्च जर्नल ‘नेचर क्लाइमेट चेंज’ के अनुसार लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर में कार्बन उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कमी आई है - 17

Q.42. चीन का रक्षा बजट साल 2020 में बढ़ाकर कितना कर दिया है - 179 अरब डॉलर

Q.43. हाल ही में USA ने हाई-एनर्जी लेजर हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण किस महासागर में किया है - प्रशांत महासागर

📌Important Military Exercise 2020 PDF Click here:

Q.44. ‘चांद की कृत्रिम मिट्टी’ बनाने का पेटेंट किस भारतीय संगठन ने हासिल कर लिया है - इसरो

Q.45. संयुक्त राष्ट्र ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए शीर्ष 10 वैश्विक पहलों के रूप में KHUDOL पहल को सूचीबद्ध किया है। KHUDOL पहल किस राज्य से संबंधित है - मणिपुर

Q.46. हाल ही में किस राज्य ने ‘खेलों को उद्योग का दर्जा’ दिया - मिजोरम

Q.47. बिहार के किस प्रसिद्ध फल को  GI tag दिया गया - ‘शाही लीची’ और ‘जर्दालु आम’

Q.48. इथियोपिया द्वारा नील नदी पर निर्माण किया जा रहा है  - ‘मेगा जल विद्युत परियोजना’ 'ग्रैंड रेनेसां डैम'

Q.49. ‘संयुक्त राष्ट्र (UN) सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर’ के अवार्ड के लिए पहली बार इंडियन आर्मी के किस महिला ऑफिसर को चुना गया है - मेजर सुमन गवनी

Q.50. हाल ही में सुर्ख़ियों में रही पुंटियस सैन्क्टस किसकी प्रजाति है - मछली

Q.51. किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने ‘लाख की खेती’ को कृषि गतिविधि घोषित करने का निर्णय लिया है - छत्तीसगढ़

Q.52. किस राज्य में चौथा टाइगर रिज़र्व बनने जा रहा - राजस्थान

Q.53. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन और ब्रिक्स नेताओं की बैठक 21 से 23 जुलाई के बीच किस देश के सेंट पीटर्सबर्ग में होनी थीं - रूस

Q.54. 46वें G-7 शिखर सम्मेलन की वार्षिक बैठक 10-12 जून, 2020 को कहां आयोजित होने वाली थी - संयुक्त राज्य अमेरिका के कैंप डेविड

Q.55. डुगोंग को किस देश में ‘वन्य (जीवन) संरक्षण अधिनियम’ 1972 की अनुसूची (I) के तहत संरक्षित किया गया है - भारत

Q.56. हाल ही में WHO द्वारा वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिये किस नाम से एक स्वतंत्र संस्था के निर्माण की घोषणा की है - WHO फाउन्डेशन

Q.57. न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - मार्कोस ट्रायजो

📌प्रमुख मेले और त्यौहार 2020 पढ़ने के लिये यहाँ पर Click here:

📌International Appointment 2020 पढ़ने के लिये यहाँ पर Click here:

📌प्रमुख मोबाइल एप एवं पोर्टल

📌आगामी खेल PDF  Click here

📌भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय की योजनाएँ PDF Click here:

📌कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल PDF Click here:

📌प्रमुख ऑपरेशन जाँच समितियाँ एवं आयोग PDF Click here:

📌स्वच्छ रेल PDF Click  here:

📌वर्तमान में कौन क्या है ? PDF Click here:-

📌शहरो एवं स्थानों के बदले हुए नाम PDF Click here:-

📌राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार PDF Click here:-

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

📌Important Film Awards2020 PDF Click here:

📌Important Military Exercise 2020 PDF Click here:

📌Ancient History Chapter Wise + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For Practice Test देने के लिये Click here:

📌Indian Geography Chapter wise Class + Mock Test देने के लिये यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Economics) पढ़ने के लिए Click here:

📌सामान्य हिन्दी की क्लास पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:-

📌 Railway Group D, NTPC Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌भौतिक विज्ञान की क्लास और Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌NCERT Class (6 to 12) पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌सभी विषयों को पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌Subject Wise Class पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:


📌Exam Wise Practice Set देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌State Based Question Chapter Wise Video + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Math-Classes) पढ़ने के लिए यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Reasoning) पढ़ने के लिए यहाँ Click here:

📌Medieval History Class hand Written Notes Click here:

📌Modern History Class hand Written Notes Click here:

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 📌स्वच्छ रेल || स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ? PDF Click here 

🆕Get All Railways Current Affairs here:- 🆕 RRB NTPC Practice Set:- 🆕Get All Topic Wise Current Affairs here:- 📲 Important Days & Their Theme (महत्वपूर्ण दिवस और थीम) Current Affairs -

🎯 Important Bill & Acts (महत्त्वपूर्ण संवैधानिक संसोधन)Current Affairs In Hindi -

🎯Agriculture Current Affairs Current Affairs In Hindi - 🎯 UPSI के लिए यहाँ से पढ़े- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡Civil Services Study Material - Railway Exam Free Video Class & Test - Click Here To Download Our Application -

Polity Chapter Wise Test - Polity Free Video Class -

Click Here By Our Hand Written Notes -

Monthly Current Affairs पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Topic Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

State Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Prelims Facts Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Best Selling Hand Written Notes लेने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Free Video Class पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Mock Test Exam Wise Test देने के लिए इस लिंक पर Click here:-

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book