img

अक्टूबर करेंट अफेयर्स के सम्पूर्ण प्रश्न 


Q.1. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ‘ग्रीन स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ स्थापित करने की घोषणा की है - डेनमार्क

Q.2. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए बॉलीवुड के किस मेगास्टार को चुना गया है - अमिताभ बच्चन

Q.3. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है - 2 अक्टूबर

Q.4. हाल ही में चर्चित एस्केप क्लॉज़ क्या है - राजकोषीय घाटे को संशोधित करना

Q.5. ज़ॉम्बी फायर क्या हैं - टुंड्रा क्षेत्र में लगने वाली आग

Q.6. हाल ही में चर्चा में रही औसुडू झील कहाँ अवस्थित है - पुदुचेरी

Q.7. दुनिया की पहली कार्बन मुक्त गैस है जो प्रदूषण रोकने के लिहाज से काफी अहम है - ब्लू अमोनिया

Q.8. अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन (एएसआईआईएम) किस मंत्रालय की पहल है - सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

Q.9. दुनिया की सबसे लम्बी राजमार्ग सुरंग अटल सुरंग किसे जोडती है - मनाली को लाहौल स्फीति

Q.10. "ऑपरेशन मेरी सहेली" की शुरुआत की है - दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

Q.11. स्वच्छ भारत पुरस्कार - 2020 जीतने वाला प्रथम राज्य है - गुजरात

Q.12. विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है - 5 अक्टूबर

Q.13. हाल ही में IPL लीग  में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी का नाम- महेंद्र सिंह धोनी

Q.14.  कौन सी बुक अमेरिका की 24 घंटों में बिकने वाली बेस्ट सेलर बुक बन गयी है - अनफिनिश्ड बुक

Q.15. हाल ही चर्चित डले खुर्सीनी संबंधित है - यह मिर्च की प्रजाति है।

Q.16. फिजियोलॉजी या मेडिसिन 2020 के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार किसको - किसको दिया गया है - हार्वे जे. अल्टर (अमेरिका), चार्ल्स एम. राइस (अमेरिका) और माइकल ह्यूटन (ब्रिटेन)

Q.17. स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है - गुजरात

Q.18. ब्लैक होल की खोज के लिए किन्हे भौतिकी में 2020 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - रोजर पेनरोज, रेनहार्ड जेनजेल और इंड्रिया घेज

Q.19. 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन कब होगा - 17 नवम्बर

Q.20. कौन से स्थान है जहाँ सौंफ और जीरा के लिए जैविक मसाले बीज पार्क स्थापित किए जाएंगे - बनासकांठा और पाटन

Q.21. किसे रसायन विज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार 2020 दिया गया - इमैनुएल चार्पियर, जेनिफर ए. डोडना

Q.22. साल 2020 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया - लुईस ग्लूक

Q.23. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है - एम. राजेश्वर राव

Q.24. कपास उत्पादन में भारत की वैश्विक रैंक क्या है - 2

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

Q.25. दुनिया का सबसे बड़ा सल्फरडाई ऑक्साइड उत्पादक देश है - भारत

Q.26. किसे आर्थिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया है - पॉल आर मिलग्रोम व रॉबर्ट बी विल्सन

Q.27. हाल ही इमोमाली रहमान को किस देश का राष्ट्रपति बनाया गया - ताजिकिस्तान

Q.28. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना की गई थी - वर्ष 2019

Q.29. हाल ही में भारत की कुल कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन जारी किया गया - 8

Q.30. वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की साल 2021 की बैठक का आयोजन कहाँ होगा - स्विट्ज़रलैंड

Q.31. किस देश को दो साल के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है - भारत

Q.32. हाल ही में किस देश को 'संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद' का सदस्य पुनः निर्वाचित किया गया - पाकिस्तान

Q.33. SLINEX का यह 8 वां संस्करण है, जिसका आयोजन 19 से 21 अक्टूबर 2020 तक किस स्थान पर होगा - श्रीलंका

Q.34. हाल ही में सिगुर पठार में एशियाई राजा गिद्धों की एक प्रजाति देखी गयी, यह स्थित है - तमिलनाडु

Q.35. एशिया पावर इंडेक्स 2020  में भारत को किस स्थान पर रखा गया है - 4th

Q.36. देश के पहले मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला किस राज्य में रखी गयी - असम

📌स्वच्छ रेल PDF Click  here:

Q.37. भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के 6 वें संस्करण का आयोजन कब किया जायेगा - 22 से 25 दिसंबर, 2020

Q.38. तीनों कृषि बिल को अस्वीकार करने वाला पहला राज्य कौन सा बना - पंजाब

Q.39. टैक्स भुगतान के लिए चेहरे की पहचान करने वाला बना विश्व पहला देश कौन है - सिंगापुर

Q.40. उत्तराखंड का पहला रामसर स्थल बना - आसन कंज़र्वेशन रिज़र्व

Q.41. हाल ही में एमएसएमई मंत्री ने खादी के कपड़े से बने भारत के पहले जूते लॉन्च किए हैं। इसे _______ द्वारा डिज़ाइन किया गया है - खादी और ग्रामोद्योग आयोग

Q.42. हाल ही में आईएमएफ में शामिल होने वाला 190 वां सदस्य देश कौन है - अंडोरा

Q.43. किस देश को 35 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organization) के शासी निकाय की अध्यक्षता मिली है - भारत

Q.44. हाल ही में वैज्ञानिको ने मनुष्यो ने किस एक नई ग्रंथि की खोज की है - लार ग्रंथि

Q.45. हाल ही में सिंधु घाटी सभ्यता में डेयरी उत्पादों के उपयोग से सम्बंधित कौन-से स्थल प्राप्त हुए हैं - कोटड़ा भादली

Q.46. भारत का सबसे बड़ा हृदय अस्पताल और गिरनार में दुनिया का सबसे लंबा मंदिर रोपवे का उद्घाटन किस शहर में हुआ - अहमदाबाद में

Q.47. बौद्धिक संपदा विभाग द्वारा “मरयूर जग्गी” को जारी भौगोलिक संकेत टैग का संबंध किस राज्य से है - केरल

Q.48. हाल ही में भारतीय मूल के वेवल रामकलवान किस देश के राष्ट्रपति बनें - सेशेल्स

Q.49. हाल ही में किसे शांति सियोल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किये जाने की घोषणा हुई है - थॉमस बाक

Q.50. वह मानव निर्मित झील, जिसे आर्द्रभूमि घोषित किया गया - सुखना झील

Q.51. हाल ही में, किस देश के लोगों ने संविधान में बदलाव लाने के लिए जनमत संग्रह की मांग की है - चिली

Q.52. देश में पहली बार किस हाईकोर्ट ने मुकदमें की सुनवाई का लाइव प्रसारण (YouTube पर) किया - गुजरात हाईकोर्ट

Q.53. भारत के किस राज्य की पहाड़ियों पर करोड़ों साल पुराने जीवाश्म (फॉसिल्स) मिले हैं - झारखंड

📌प्रमुख मेले और त्यौहार 2020 पढ़ने के लिये यहाँ पर Click here:

📌International Appointment 2020 पढ़ने के लिये यहाँ पर Click here:

📌प्रमुख मोबाइल एप एवं पोर्टल

📌आगामी खेल PDF  Click here

📌भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय की योजनाएँ PDF Click here:

📌कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल PDF Click here:

📌प्रमुख ऑपरेशन जाँच समितियाँ एवं आयोग PDF Click here:

📌स्वच्छ रेल PDF Click  here:

📌वर्तमान में कौन क्या है ? PDF Click hair:-

📌शहरो एवं स्थानों के बदले हुए नाम PDF Click hair:-

📌राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार PDF Click here:-

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

📌Important Film Awards2020 PDF Click here:

📌Important Military Exercise 2020 PDF Click here:

📌Important Personalities\Important women in News\ Important Appointments PDF Link:-

📌Rank or Index 2020 PDF Click here:

📌Books and Authors 2020 PDF Click here:

📌G.I. Tag 2020 Updated PDF Click here:-

📌Government Report 2020 PDF Click here:

📌Changed Name of Cities and Place Click here:-

📌Awards & Honors PDF Click here:-

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

📌Medieval History Class hand Written Notes Click here:

📌Modern History Class hand Written Notes Click here:

📌कृषि संबंधित प्रश्नोत्तर Chapter Wise + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌Computer Chapter Wise Class + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌भारतीय कला एवं संस्कृति Chapter Wise Video + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण Chapter Wise Video + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌Biology Hand Written Notes Click here:

📌Chemistry Hand Written Notes Click here:

📌Free Video Classes For Exam Preparation Click here:

📌Physics Hand Written Notes Click here:

📌Free Video Classes For Practice Test देने के लिये Click here:

📌Indian Geography Chapter wise Class + Mock Test देने के लिये यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Economics) पढ़ने के लिए Click here:

📌सामान्य हिन्दी की क्लास पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:-

📌 Railway Group D, NTPC Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌भौतिक विज्ञान की क्लास और Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌NCERT Class (6 to 12) पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌सभी विषयों को पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌Subject Wise Class पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:
📌Exam Wise Practice Set देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌स्वच्छ रेल || स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ? PDF Click hair: 

🆕Get All Railways Current Affairs Here:- 🆕 RRB NTPC Practice Set:- 🆕Get All Topic Wise Current Affairs Here:- 📲 Important Days & Their Theme (महत्वपूर्ण दिवस और थीम) Current Affairs -

🎯 Important Bill & Acts (महत्त्वपूर्ण संवैधानिक संसोधन)Current Affairs In Hindi -

🎯Agriculture Current Affairs Current Affairs In Hindi - 🎯 UPSI के लिए यहाँ से पढ़े- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡Civil Services Study Material - Railway Exam Free Video Class & Test - Click Here To Download Our Application -

Polity Chapter Wise Test -Polity Free Video Class -

Click Here By Our Hand Written Notes -

Monthly Current Affairs पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Topic Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

State Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Prelims Facts Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Best Selling Hand Written Notes लेने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Free Video Class पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Mock Test Exam Wise Test देने के लिए इस लिंक पर Click here:-

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book