4 November 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

04 November 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

Download current Affairs Pdf and Blog

Daily current Affairs one liner

Sno Category Description
1 Appointments

भारत की प्रमुख एडटेक बायजू ने किसे 'एजुकेशन फॉर ऑल' (Education For All) पहल का ग्लोबल एम्बेसडर नियुक्त किया है - लियोनेल मेसी

2 Awards and Honours

किस भारतीय कंपनी ने 24वें विश्व संचार पुरस्कारों में 'क्लाउड नेटिव अवार्ड' जीता है - जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड

3 Appointments

हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू किस देश के प्रधानमंत्री बने - इजराइल

4 Awards and Honours

कोलिन्स डिक्शनरी द्वारा किस वर्ड ऑफ द ईयर 2022 चुना गया है - Permacrisis

5 Government Scheme's

किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम’ शुरू किया है - मेघालय

6 International News

हाल ही में भारत ने किस देश के साथ आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए है - ऑस्ट्रेलिया

7 Banking

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने बैंक के ग्राहक को स्वास्थ्य बीमा समाधान प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ अपनी कॉर्पोरेट एजेंसी साझेदारी की घोषणा की है - IDFC फर्स्ट बैंक

8 Events & Summit

केरल के किस शहर में 4 नवंबर 2022 को अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो का 15वां संस्करण शुरू हुआ - कोच्चि

9 Appointments

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है - संजीव चोपड़ा

10 National News

हाल ही में पीएम मोदी द्वारा मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया यह किस राज्य में स्थित है - गुजरात

Test
Classes
E-Book