India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
FICCI द्वारा किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया - राजेंद्र पवार
किस देश ने ‘ओरियन अंतरिक्ष यान’ (Orion spacecraft) लॉन्च किया - अमेरिका
हाल ही में किस कंपनी को ”संचार” श्रेणी में सेल्सफोर्स पार्टनर इनोवेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है - प्रॉडैप्ट
किस राज्य ने अपना पहला और भारत का 35 वां जैव विविधता विरासत स्थल अधिसूचित किया है - तमिलनाडु
हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के रूप में किसे नियुक्त किया गया - विनीत कुमार
कौन सा देश 2023 में पहले ओलंपिक ई-स्पोर्ट्स वीक की मेजबानी करेगा - सिंगापुर
कौन सा शहर इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग 2022 का मेजबान है - दिल्ली
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार किस केंद्रीय मंत्रालय से सम्बंधित हैं - मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
संगई महोत्सव किस भारतीय राज्य का सांस्कृतिक उत्सव है - मणिपुर
इंडोनेशियाई विशेष बलों और भारतीय विशेष बलों द्वारा किस संयुक्त प्रशिक्षण का अभ्यास किया गया है - गरुड़ शक्ति