India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
एशियाई प्रशांत डाक संघ के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - डॉ विनय प्रकाश सिंह
किस देश ने मधुमक्खियों के लिए दुनिया के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दे दी है - अमेरिका
जहां बंधन वहां ट्रस्ट अभियान की शुरुआत किस बैंक ने की - बंधन बैंक
किस राज्य के राज्यपाल ने तंजावुर में ऑक्टेव 2023 का उद्घाटन किया है - तमिलनाडु
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के नए चेयरमैन के रूप में किसे चुना गया - संयम मेहरा
किस शहर में जी-20 की पहली बैठक का आयोजन किया जाएगा - पुदुचेरी
किस राज्य में भारत का पहला समावेशन महोत्सव, पर्पल फेस्ट शुरू किया गया है - गोवा
मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ह्यूमन एनाटॉमी’ का विमोचन किया है - डॉ एके द्विवेदी
भारतीय रेलवे का सबसे लंबा पूर्ण स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग खंड कौन-सा बन गया है - गाजियाबाद- पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड
भारत के किस राज्य में विश्व का पहला ताड़ के पत्ते का पांडुलिपि संग्रहालय शुरु किया गया है - केरल