India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
हाल ही में भारतीय सेना की 71वीं इंटर सर्विस गोल्फ चैंपियनशिप 2023-24 कहां संपन्न हुई है - जयपुर
हाल ही में कहाँ वार्षिक पुस्तक मेला ‘पुस्तकायन’ 2023 का शुभारंभ हुआ है - नई दिल्ली
हाल ही में किस ओलंपियन को जिमी जॉर्ज पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी - मुरली श्रीशंकर
हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहाँ NSTI प्लस लॉन्च किया है - ओडिशा
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस शहर में सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज को प्रेसिडेंट कलर प्रदान किया है - पूणे
हाल ही में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया गया है - 2 दिसंबर
हाल ही में किसे फ्रांसीसी साहित्यिक सम्मान “नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स” से सम्मानित किया गया है - अर्शिया सत्तार
भारत का राजकोषीय घाटा 7 महीनों में FY24 लक्ष्य के कितने प्रतिशत तक पहुंच गया है - 45%
हाल ही में ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) के किस वैज्ञानिक को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘द लीजन आफ आनर’ से सम्मानित किया गया है - वी.आर ललितांबिका
हाल ही में किसे भारत की पहली महिला एड-डे-कैंप (एडीसी) नियुक्त किया गया हैं - मनीषा पाढ़ी