India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
IRDAI ने ICICI प्रूडेंशियल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति को मंजूरी दी है - संदीप बत्रा
हाल ही में विदेश मंत्रालय ने फिलीपिंस में भारत का अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया है - हर्ष कुमार जैन
हाल ही में किस देश के स्पेस मिशन चांग’ई-6 ने चंद्रमा के सबसे अंधेरे हिस्से में सफल लैंडिंग की है - चीन
हाल ही में तंबाकू नियंत्रण के लिए किन्हे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है - पीवी सिंधु
हाल ही में कृष्ण कन्हाई की भव्य गोल्डन कृष्णा प्रदर्शनी कहाँ शुरु हुयी है - दुबई
हाल ही में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) के डायरेक्टर कौन बने हैं - सी जी करहाड़कर
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज कहाँ भारत के पहले ‘मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क’ का निर्माण शुरू करेगी - चेन्नई
हाल ही में किसे NARCL का MD & CEO नियुक्त किया गया है - पी संतोष
हाल ही में FICCI द्वारा कहाँ कोल्ड चेन और लॉजिस्टिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है - नई दिल्ली
बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'रेड फ्लैग 24' का आयोजन किस देश में किया जा रहा है - अमेरिका