India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
हाल ही में GAIL किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी KTA इथेन क्रैकर परियोजना स्थापित करेगा - मध्य प्रदेश
हाल ही में सुहेलवा वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य का 5वां वन्यजीव अभ्यारण्य बनेगा - उत्तर प्रदेश
हाल ही में कौन भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग CCI के सचिव नियुक्त हुए हैं - इन्द्रपाल सिंह बिंद्रा
हाल ही में PhonePe ने किस देश में PickMe के साथ साझेदारी की है - श्रीलंका
हाल ही में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है - पूजा तोमर
हाल ही में किसको नीति आयोग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है - आशीष कुमार दाश
हाल ही में भारत के अगले थल सेनाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - जनरल उपेन्द्र द्विवेदी
हाल ही में बिसलेरी लिमोनाटा ने किसे अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है - आदित्य राय कपूर
भारतीय नौसेना में पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट कौन बनी है - अनामिका बी. राजीव
हाल ही में किस बैंक ने सीसीआईएल आईएफएससी में 6.1% हिस्सेदारी हासिल की - BOI