India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
‘डिंग लिरेंन’ हाल ही में किस देश के पहले विश्व शतरंज चैम्पियन बने हैं - चीन
केप्लर के मुताबित, कौन सा देश यूरोप का टॉप रिफाइनरी आपूर्तिकर्ता बना है -भारत
2023 में प्रतिष्ठित लीपज़िग बुक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है - मारिया स्टेपानोवा
हाल ही में किस आईआईटी शोधकर्ताओं ने कम्प्यूटेशनल टूल GBMDriver विकसित किया है - IIT मद्रास
किस मंत्रालय ने विदेशी योगदान पंजीकरण अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस रद्द कर दिया है - गृह मंत्रालय
किस मंत्री ने दिल्ली हाट में ‘बाजरा अनुभव केंद्र’ का शुभारंभ किया है - कृषि मंत्री ( नरेंद्र सिंह तोमर)
डॉ. एन. एन. गोपालकृष्णन का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से संबंधित थे - साइंस
किसके द्वारा ‘सौराष्ट्र-तमिल संगमप्रशस्ति’ पुस्तक लांच की गई है - नरेंद्र मोदी
हाल ही में अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2023 किसने जीता - सर्जियो पेरेज़
किस केंद्रीय मंत्रालय ने 'इंडिया हैंड मेड पोर्टल' लॉन्च किया - कपड़ा मंत्रालय