India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
हाल ही में ‘सतियागो पेना’ ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है - पराग्वे
किसने अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाला है - साजू बालकृष्णन
महात्मा गांधी से नाता रखने वाले किस व्यक्ति का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है - अरूण गांधी
हाल ही में कहाँ पर ‘फ़ूड कॉन्क्लेव 2023’ का आयोजन किया गया है - हैदराबाद
किस राज्य के हाउसिंग बोर्ड को रियल एस्टेट के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है - राजस्थान
हाल ही में किस स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने” चंद्रमा धूल” से ऑक्सीजन निकाला है - NASA
हाल ही में साइंस 20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक कहाँ हुई है - लक्ष्यदीप
हाल ही में RBI के अनुसार कौन-सा राज्य लगातार तीसरे साल बाजारी उधारी में शीर्ष पर रहा है - तमिलनाडु
किसके द्वारा लिखित ‘कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया - शशि शेखर वेम्पति
विश्व टूना दिवस मनाया जाता है - 2 मई