India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
हाल ही में किस राज्य ने नौ इसरो वैज्ञानिकों में से प्रत्येक को ₹25 लाख का इनाम देने की घोषणा की - तमिलनाडु
भारतीय सेना ने किस देश में आतंकवाद निरोधक फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास 2023 में भाग लिया है - रूस
हाल ही में नारी शक्ति वंदन अधिनियम कौन-सा संविधान संशोधन बना है - 106वां
किसे सीमा सड़क (डीडीबीआर) के महानिदेशक रूप में नियुक्त किया गया है - रघु श्रीनिवासन
हाल ही में नई दिल्ली में भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी और भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया हैं - धर्मेंद्र प्रधान
किस देश ने हाल ही में सैफ पुरुष अंडर-19 चैंपियनशिप का खिताब जीता है - भारत
हाल ही में भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के नये अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं - सौगत गुप्ता
वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा - गुजरात
हाल ही में भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट कहाँ लांच किया गया है - तमिलनाडु
हाल ही में गणित के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 2023 SASTRA रामानुजन पुरस्कार हेतु किसे चुना गया हैं - रुईक्सियांग झांग