India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
हाल ही में हवा से CO2 निकालने का दुनिया का सबसे ब़ड़ा संयंत्र कहाँ खोला गया है - आइसलैंड
हाल ही में किस देश ने 30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी जीती है - जापान
हाल ही में मेघालय की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (DGP) किसे नियुक्त किया गया है - इदाशिशा नोंगरांग
हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने भारत मंडपम में ‘आर्बिट्रेशन बार ऑफ इंडिया’ का उद्घाटन किया है - डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर
हाल ही में एशियाई ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है - सृष्टि खंडागले
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र फोरम ऑन फॉरेस्ट्स (UNFF) का 19वाँ सत्र कहाँ आयोजित किया गया - न्यूयॉर्क
हाल ही में किस राज्य में ‘राष्ट्रीय लोक अदालत’ का आयोजन किया गया है - हरियाणा
आसियान-भारत माल व्यापार समझौता संयुक्त समिति की चौथी बैठक कहाँ आयोजित की गई है - मलेशिया
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसे कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है - आर लक्ष्मी कंठ राव
हाल ही में किस बैंक ने 1 जून 2024 से निष्क्रिय खाते बंद करने की घोषणा की है - पंजाब नेशनल बैंक