India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
हाल ही में हैंगर श्रेणी की पनडुब्बियां किस देश द्वारा लॉन्च की गई हैं - चीन
हाल ही में किस राज्य के शिक्षा विभाग ने 'शारीरिक दंड उन्मूलन के लिए दिशानिर्देश (GECP)' जारी किए - तमिलनाडु
हाल ही में किसने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है - एमेरिटस
IQ Air के अनुसार दुनिया का कौन-सा शहर सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है - काठमांडू
हाल ही में किसे भारतीय नौसेना का वाइस चीफ बनाया गया है - कृष्ण स्वामीनाथन
हाल ही में किस देश ने ट्रकों और भारी वाहनों के आयात से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है - श्रीलंका
हाल ही में किस देश में रूआंग ज्वालामुखी फटा है - इंडोनेशिया
हाल ही में MAHE ने किसे डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है - KV कामथ
हाल ही में किस संगठन को सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा 'नवरत्न का दर्जा' प्रदान किया गया है - IREDA
हाल ही में भारतीय वैक्सीन निर्माता संघ (आईवीएमए) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - कृष्णा एम एला