India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
प्रतिवर्ष 31 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है - विश्व रेंजर दिवस
कांतार इंडिया की सालाना ब्रांड फुटप्रिंट रिपोर्ट के अनुसार कौन सा ब्रांड पिछले 10 सालों से भारत का नंबर वन फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ब्रांड बना हुआ है - पारले बिस्किट
हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश की नौसेना को 2 नए एमएच 60आर मल्टी रोल वाले हेलीकॉप्टर सौंपे है - भारत
कोका-कोला ने अपनी पॉपुलर ड्रिंक लिम्का का नो-फिज्ज और लो शुगर अवतार लिम्का स्पोर्ट्स के प्रचार के लिए किस खिलाडी को साइन किया है - नीरज चोपड़ा
हाल ही में खोजा गया 170 कैरेट का दुर्लभ गुलाबी हीरा किस स्थान पर पाया गया है - अंगोला
हाल ही में मादक पदार्थों की तस्करी पर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है - अमित शाह
किस बैंक ने हाल ही में पटना में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया है - बंधन बैंक
भारत के किस राज्य के प्रसिद्ध “एक रुपये वाले डॉक्टर” पद्मश्री सुशोवन बनर्जी का हाल ही में निधन हो गया है - बंगाल
हाल ही में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 में गुरुराज पुजारी ने 61 किग्रा में कौनसा पदक जीता हैं - कांस्य
हाल ही में किस देश ने महिला यूरो चैंपियनशिप जीता - जर्मनी