Current Affairs Quiz in Hindi 2 August 2022

Current Affairs Quiz in Hindi 2 August 2022

Download current Affairs Pdf and Blog

Daily current Affairs one liner

Sno Category Description
1 Important Days & Theme

प्रतिवर्ष 31 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है - विश्व रेंजर दिवस

2 RANK OR INDEXES

कांतार इंडिया की सालाना ब्रांड फुटप्रिंट रिपोर्ट के अनुसार कौन सा ब्रांड पिछले 10 सालों से भारत का नंबर वन फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ब्रांड बना हुआ है - पारले बिस्किट

3 Defence ( Military Exercise)

हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश की नौसेना को 2 नए एमएच 60आर मल्टी रोल वाले हेलीकॉप्टर सौंपे है - भारत

4 Miscellaneous

कोका-कोला ने अपनी पॉपुलर ड्रिंक लिम्का का नो-फिज्ज और लो शुगर अवतार लिम्का स्पोर्ट्स के प्रचार के लिए किस खिलाडी को साइन किया है - नीरज चोपड़ा

5 International News

हाल ही में खोजा गया 170 कैरेट का दुर्लभ गुलाबी हीरा किस स्थान पर पाया गया है  - अंगोला

6 Events & Summit

हाल ही में मादक पदार्थों की तस्करी पर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है - अमित शाह

7 Banking

किस बैंक ने हाल ही में पटना में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया है - बंधन बैंक

8 Obituary

भारत के किस राज्य के प्रसिद्ध “एक रुपये वाले डॉक्टर” पद्मश्री सुशोवन बनर्जी का हाल ही में निधन हो गया है -  बंगाल

9 Sports News

हाल ही में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 में गुरुराज पुजारी ने 61 किग्रा में कौनसा पदक जीता हैं - कांस्य 

10 Sports News

हाल ही में किस देश ने महिला यूरो चैंपियनशिप जीता - जर्मनी

Test
Classes
E-Book